राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपो 20 से 22 मार्च तक होगा
आयोजन समिति की बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा
जोधपुर,आगामी 20 से 22 मार्च तक राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद और रीको के संयुक्त तत्वावधान में बोरानाड़ा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (ईपीसीएच) में आयोजित होने वाले राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपो-2023 में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम)डॉ भास्कर बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बिश्नोई ने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जोधपुर के उद्योग जगत के लिए यह आयोजन सुनहरा अवसर है,जिसके माध्यम से जोधपुर राज्य के बड़े वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभरेगा। बैठक में पेयजल, विद्युत, डोम व्यवस्था,स्टेज सुरक्षा, इवेंट के प्रचार-प्रसार सौन्दर्यीकरण,सफाई तथा सड़कों का रख-रखाव,चिकित्सा व्यवस्था,इन्टरनेट कनेक्टिविटी,बैकिंग व्यवस्था,मोबाईल एटीएम की व्यवस्था और मोबाईल प्रसाधन सुविधा आदि के लिए संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें- आईटीआई में कैम्पस साक्षात्कार 17 को
इस दौरान लगने वाली एग्जीबिशन में क्राफ्ट,फर्नीचर,टेक्सटाइल और गारमेंट में बांधनी,बगरू,साँगानेरी, बाड़मेर प्रिंट,कोटा डोरिया,एग्री फूड में ग्वार,सरसों,धनिया,जीरा आदि मसाले, किचनवेयर,मेटलवेयर,ज्वैलरी में स्वर्णाभूषण,कुंदन,मीनाकारी आदि, इंजीनियरिंग उत्पाद, मार्बल और ग्रेनाइट स्टोन, हस्तशिल्प उत्पादों में फड़ चित्रण,पिछ्वाई चित्रण,लाख की चूड़ियाँ,कठपुतली, मोजड़ी और पेपरमेशी आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।
राजस्थान निर्यात संर्वद्धन परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा ने बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए व्यापारी संगठनों से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल ने कहा कि इस आयोजन से जोधपुर के उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रभावी पहुँच सुनिश्चित होगी,जिससे जोधपुर के उत्पादों को वैश्विक पहचान प्राप्त होगी। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews