पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
जोधपुर,शहर के एम्स रोड स्थित बसेरा नगर में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। उसने प्लास्टिक की डोरी से फंदा लगाया था। सुबह किसी राहगीर की नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। उसके परिजन को सूचना दी गई। इनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस बारे में पुलिस में कोई रिपोर्ट नही हुई है।
यह भी पढ़िए- ट्रांसपोर्ट से कपड़ों की 17 गांठे चोरी, फुटेज से तलाश
चौहाबो थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एम्स रोड स्थित बसेरा नगर में एक युवक का शव पेड़ पर लटका है। उसने प्लास्टिक की डोरी को फंदा बनाकर उसमें झूल गया था। मृतक की पहचान पाली के सेवड़ा निवासी सागर के रूप में की गई। वह यहां पर मजदूरी करता था और शादीसुदा था। आत्महत्या का कारण अभी सामने नही आया है। परिजन के आने पर दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews