Doordrishti News Logo

नहरी पानी में गिरने से युवक की मौत

जोधपुर,जिले के बाप कस्बा स्थित महादेवपुरा घटोर गांव में रात एक युवक की नहरी पानी में गिरने और डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता की तरफ से इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। आज सुबह शव को बाहर निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें- अवैध वसूली का आरोप,निर्माण कार्यस्थल पर आकर पिता पुत्र पर हमला

बाप पुलिस ने बताया कि महादेवपुरा घटोर निवासी अमराराम पुत्र चुन्नाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र प्रभुदयाल (21) घटोर के पास नहरी क्षेत्र में बकरियां चराने के लिये गया हुआ था। जहां पर नहर में पानी पीते समय पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। गोताखोरों की मदद से आज उसका शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव बाद कार्रवाई परिजन को सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews