विभिन्न स्थानों से बाईक चोरी
जोधपुर,बाइक चोरी की बारदात रुकने का नाम नही ले रही है। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में शिव कालोनी महेश नगर चैनपुरा मंडोर निवासी पुरूषोतम बाहेती पुत्र प्रेमराज बाहेती ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को मंडोर इंडस्ट्रीज एरिया नौ मील क्षेत्र में खड़ी उसकी बाईक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर लेगया। मथानिता थाने में दी रिपोर्ट में तिंवरी निवासी बंशीलाल पुत्र मुन्नालाल ब्राह्मण ने पुलिस को बताया कि 8 फरवरी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति बाईक चुराकर ले गया।
ये भी पढ़ें- अवैध वसूली का आरोप,निर्माण कार्यस्थल पर आकर पिता पुत्र पर हमला
इसी प्रकार राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में सिंगडो की ढाणी नांदड़़ा कल्ला निवासी भल्लाराम पुत्र बद्री नारायण जाट ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी की दोपहर के समय वह आदर्श महाविधालय आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में विश्नोईयों की ढाणी बैरू निवासी महेंन्द्र पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई ने पुलिस कोबताया कि 6 फरवरी की दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति शास्त्री सर्कल पर खजड़ी उसकी बाईक को चुराकर ले गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews