जोधपुर, बासनी फर्स्ट फेस, सरस्वती नगर स्थित घांचियों की गुफा परिसर में गौ भक्तों की ओर से गौसेवार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा और नैनी बाई का मायरा के आयोजन के बैनर का आज विमोचन किया गया।

SrimadBhagwat Katha and Naini Bai released the banner of Mayreआयोजन समिति के पप्पू भाट बंजारा ने बताया कि व्यासपीठ प्रवक्ता कृष्ण मुरारी के सानिध्य में कथावाचक रसिक प्रिया के मुखारविंद से 22 फरवरी से 28 फरवरी तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा और 24 से 26 फरवरी तक शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक नैनी बाई के मायरा का संगीतमय वाचन किया जाएगा। कथा से पूर्व 22 फरवरी को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 फरवरी की शाम 7 बजे से एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। विमोचन के दौरान चंद्रप्रकाश गहलोत, नरेश पवार, प्रकाश बंजारा, सत्यनारायण परिहार, सुरेश भाटी, पप्पू भाट बंजारा, अचलाराम देवड़ा, मनोज चौहान, प्रदीप सोलंकी,अंकीत सेन, जीतू प्रजापत, ऊपेस, पूसाराम बंजारा, नेनाराम देवासी, गोपाल चौधरी, घेवरपुरी, सेन्सा बागवान, फूलचंद बंजारा, जगदीश प्रजापत, दुर्गाराम बंजारा, निखिल गहलोत और मातृशक्ति ललिता गहलोत, चेतना भाटी, गीता बंजारा, शोभा परिहार, पूजा पवार,पूजा बंजारा,संतोष शर्मा, मंजूलता राजपूत, विमला चारण, माधवी श्रीवास्तव, खुशबू गौड़,पुष्पा पवार, मंजु डागा व डिंपल आदि गौभक्त मौजूद थे।