जोधपुर, पुलवामा आंतकी हमले की वर्षगांठ पर रविवार को शहर में कई स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Tributes paid to the martyrs of Pulwama attackजोधाणा जागरूक मंच के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि पुलवामा आंतकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सिवांची गेट से जालोरी गेट तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में बैनर और तिरंगा लेकर निकले युवाओं ने जालोरी गेट चौराहा पर आकर शहीदों को 2 मिनट का मौन रख कर खिराजे अक़ीदत पेश की। इस मौके पर अध्यक्ष इमरान कुरेशी, शहर काजी अब्दुल वाहिद, सलीम खान, पूर्व पार्षद अरविंद गहलोत, पार्षद शाहबाज खान,आसिफ नूरी, शकील अहमद, इरफान कुरेशी, डॉक्टर इमरान खान, मोहम्मद उमर, एडवोकेट अब्दुल खालिद, फरजाना चौहान, जमाल खान, उस्मान, ताजदार अब्बासी, मोहम्मद यासीन, इब्राहिम, राजू खान, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इकबाल शाहरुख, अमीन, आफताब, अनवर खान, इमरान अली रंगरेज,आजम खान आदि उपस्थित थे।