Doordrishti News Logo

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए

जोधपुर,बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को घनश्याम सिंह राठौड़, चेयरमैन की अध्यक्षता में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान जोधपुर के कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में बलजिंदर सिंह सन्धू,उपाध्यक्ष, जगमाल सिंह चौधरी,कुलदीप कुमार शर्मा, सुनील बेनीवाल,सदस्यगण उपस्थित थे। विशेष आमंत्रित सदस्य सुशील कुमार शर्मा ने भी हिस्सा लिया।

समिति द्वारा अधिवक्ताओं से प्राप्त नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका उचित निस्तारण किया गया। समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बार काउंसिल एवं राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष के खातों के अंकेक्षण हेतु मेसर्स जसमतिया एंड कंपनी को ऑडिटर नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें- राजेन्द्रसिंह चौधरी आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

समिति द्वारा जयपुर में दो दिवसीय स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मार्च अथवा अप्रैल-2023 में किये जाने का निर्णय लिया गया। इस कॉन्फ्रेंस में 50 वर्ष या उससे अधिक समय तक निरंतर वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को सम्मानित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। उक्त प्रोग्राम का आयोजन करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन कानूनी व्याख्यान आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें सीएल अग्रवाल स्मृति व आरके रस्तोगी स्मृति विधि व्याख्यान व आरके रस्तोगी स्मृति विधि व्याख्यान जयपुर में आयोजित करने व इस हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया गया एवं कपिल प्रकाश माथुर को संयोजक बनाया गया। इसी कड़ी में एमबीएल भार्गव स्मृति विधि व्याख्यान जोधपुर में आयोजित करने के लिए बलजिंदर सिंह सन्धू, उपाध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

ये भी पढ़ें- नवमतदाता अभियान में जुड़ने पर आमजन में उत्साह

आरईआरए व एनसीएलटी में अधिवक्ता न रहते हुए उक्त न्यायालय में वकालत कर रहे हैं,इस विषय पर कार्यकारिणी समिति द्वारा चर्चा की गई एवं यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक कमेटी का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा जाए जिससे उस रिपोर्ट पर कार्यकारिणी समिति की आगामी बैठक में उचित निर्णय लिया जा सके।

कार्यकारिणी समिति द्वारा राजस्थान विधिज्ञ परिषद के तत्वाधान में संस्थागत मध्यस्थता की संभावना तलाशने हेतु एक समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया।

कार्यकारिणी समिति द्वारा बार संघ बारां में 7 फरवरी को होने वाले चुनाव के संबंध में प्राप्त शिकायत पर विचार विमर्श किया गया तथा उक्त शिकायत व सर्वोच्च न्यायालय एवं राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों का अवलोकन करते हुए, समिति द्वारा बार संघ बारां में होने वाले 7 फरवरी के चुनाव पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने का निर्णय लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026