सूने मकान और मोबाइल रिपयेरिंग दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

लाखों के जेवरात और नगदी उड़ाई

जोधपुर,शहर के देवनगर और खांडाफलसा क्षेत्र में एक मकान और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात के साथ नगदी चुरा ले गए। इस बारे में पुलिस ने मामले दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी श्मशान घाट के सामने रहने वाले रमेश कुमार पुत्र मोहनलाल वाल्मिकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में मौत पर 19 जनवरी को प्रतापनगर गया था। 20 की सुबह लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जाने पर अलमारी और बक्सों के ताले टूटे होने के साथ सारा सामान अस्त व्यस्त मिला।

ये भी पढ़ें- रोटरी क्लब पद्मिनी ने रेलवे को भेंट की आठ व्हीलचेयर्स

अज्ञात चोर घर से 80 हजार की नगदी के साथ सोने की चेन, अंगूठी, दो चांदी की पायजेब जोडिय़ां, आध किलो चांदी के 46 तोला वजनी चांदी की चूडिय़ों के साथ ही 17-18 सिक्के आदि चोरी कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि बकरामंडी निवासी मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद रजमान ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान क्षेत्र में है। गुजरी रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर दुकान से 1.60 लाख की नगदी के साथ एक मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने घटना में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews