Doordrishti News Logo

मरुधर एक्सप्रेस का संचालन हुआ बहाल

जोधपुर,जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रद्द की गई जोधपुर- वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया गया है। जोधपुर से यह ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय पर वाराणसी सिटी के लिए रवाना हुई।

डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य प्रगति पर होने की वजह से रेल सेवा 14854,14864 व 14866 जोधपुर- वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस को अलग-अलग संचालन दिवसों में 8 जनवरी से रद्द किया गया था।

ये भी पढ़ें- बान्द्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन में बढाये 2 द्वितीय शयनयान

इसी तरह रैक अनुपलब्धता के कारण रेल सेवा 14853,14863 व 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस को भी 21 जनवरी तक रद्द किया गया था। यार्ड रिमॉडलिंग के लिए किए गए ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि पूर्ण होने के पश्चात मरुधर एक्सप्रेस अब नियमित रूप से संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को यह ट्रेन जोधपुर से अपने निर्धारित समयानुसार जोधपुर से रवाना हुई तथा रविवार को वाराणसी सिटी से जोधपुर के लिए नियमित रूप से संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: