Doordrishti News Logo

शहर में शीत हवा ने ठिठुराया,धूप कम खिली

  • तापमान बढ़ा,सर्दी बरकरार
  • शीतलहर व पाले पडऩे से पटवारियों को फसल खराबे के नुकसान का जायजा लेने व गिरदावरी करने के निर्देश

जोधपुर,प्रदेश सहित पूरे मारवाड़ में सर्दी ने लोगों को ठिठुराया दिया है। सर्दी बढऩे से आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अब प्रदेश पर बने दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बादल बारिश का मौसम बन रहा है। मारवाड़ में शुक्रवार को सुबह कोहरा छाया रहा। धूप भी कम खिली,तेज हवा ने काफी ठिठुराया। धूप सही नहीं खिलने से लोग ठिठुरते देखे गए। शहर में आज दिन में तापमान तकरीबन 10 डिग्री तक बना रहा। हवा और वातावरण में घुली ठंडक से सर्दी का असर भी बराबर बना रहा।

ये भी पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा में बंदी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करने वाली सर्दी का असर आगामी कुछ दिन और रह सकता है। हालांकि रविवार से बसंत ऋतु का आगाज हो जाएगा। 26 जनवरी को बसंत पंचमी भी है। ऐसे में शिशिर ऋतु का समापन शनिवार को अमावस्या के साथ हो जाएगा। इधर फसलों को पाले एवं शीतलहर से हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। जिले के देचू में कानोडिया पुरोहितान,देड़ा,सेखाला क्षेत्र में पाला पडऩे से किसानों की फसलें खराब हुई थी,जिसके बाद किसान गिरदावरी व उचित मुहावजे की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने तत्काल सभी जिला कलेक्टरों गिरदावरी करने के निर्देश जारी किए है।

जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सेखाला तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने सेखाला क्षेत्र के पटवारियों को निर्देश जारी किए है। किसानों की रायड़ा, सरसों,अरंडी,मिर्ची सहित फसलें नष्ट हुई हैं, जिसमें पाला एवं शीतलहर का असर हुआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews