विद्युत प्रसारण निगम जोधपुर संभाग कर्मचारी खेलकूद शुरू
नरेंद्र सोलंकी व मंडल दत्त कैरम व शतरंज में राजेन्द्र बोड़ा व रुचिका विजेता रहे
जोधपुर,राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम जोधपुर संभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को एमके सोनी अधीक्षण अभियंता काकानी ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता के अंर्तगत आज शतरंज व कैरम के मुक़ाबलर शुरू हुए जिसमें राजेंद्र बोड़ा शतरंज पुरुष में विजेता व सुरेन्द्र गहलोत उप विजेता,शतरंज महिला में रुचिका विजेता व सुमित्रा पटेल उप विजेता रही।
इसी प्रकार कैरम में मण्डल दत्त जोशी व नरेंद्र सोलंकी तथा ब्रजेश व्यास व विपिन प्रतियोगिता के फ़ाइनल मे पहुँचे। जिसमे आज हुए फाइनल मुकाबले में मण्डल दत्त जोशी व नरेंद्र सोलंकी विजेता व ब्रजेश व्यास व विपिन उप विजेता रहे।
इस अवसर पर उप निदेशक कार्मिक शैलेंद्र वशिष्ठ,जेएम सी सदस्य मण्डल दत्त जोशी,प्रावेध्यिक सहायक मुख्य अभियंता (टीएंडसी) राजकुमार ख़ूबचंदानी, टीआर भाटी अधिशासी अभियंता,संजीव भार्गव अधिशासी अभियंता, बदरी नारायण परिहार, जयपाल कार्मिक अधिकारी,सुमनेश व्यास, दीपेश माथुर,नरेंद्र सोलंकी, ब्रजेश व्यास,अशोक परिहार,श्रीराम परिहार,राजेंद्र बोडा,पीआर भाटी, अजय तिवारी,अधिशासी अभियंता प्रशांत लोढ़ा,सहायक अभियंता सौरभ सिंहल इत्यादि उपस्तिथ थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews