Doordrishti News Logo

सड़क हादसों में दो की मौत

जोधपुर,जिले के देचू और खेड़ापा थाना क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटना मेें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। देचू पुलिस ने बताया कि चामू के केतूमदा निवासी पेपाराम पुत्र मोहनराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कार को लेकर भवानीशंकर और उसकी चाची राधा देवी अपने रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे। तब मनवार होटल के पास खियासरिया पर पिकअप गाड़ी के चालक ने गाड़ी चलाकर उसकी कार को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में कार चालक भवानीशंकर की मौत हो गई जबकि चाची राधा देवी घायल हो गई।

यह भी पढ़ें- पिकअप चोर को आगरा से पकड़ कर लाई पुलिस

इसी तरह खेड़ापा थाने में दी रिपोर्ट में पंजाब के पटियाला जिले के पसिआणा थानान्तर्गत पुराना रखड़ा निवासी प्रीतम सिंह पुत्र प्रगट सिंह जट सिख ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र ट्रक चालक गगनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह जट सिख के साथ ट्रक में खलासी के तौर पर काम करता था। रात्रि के समय गगनदीप ने बावड़ी के पास अपने ट्रक ट्रेलर को तेज व लापरवाही से चलाकर आगे खड़े ट्रक में जा टकराया। इस हादसे में खलासी के पास साइड में बैठे उसके पुत्र की मौत हो गई।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews