4-32-lakh-stolen-from-doctors-account-on-the-pretext-of-atm-block

एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर डॉक्टर के खाते से उड़ाए 4.32 लाख

जोधपुर, मथानिया के एक चिकित्सक को उसके मोबाइल पर एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर शातिर ने केवाईसी अपडेट का लिंक भेजा। लिंक को क्लिक किए जाने के साथ ही खाते से 4.32 लाख से ज्यादा की रकम साफ कर दी गई। पीडि़त चिकित्सक ने इस बारे में मथानिया थाने में अब रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें- सुबह फिर से चढ़ गए निष्कासित छात्र पानी की टंकी पर

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि मथानिया निवासी डॉक्टर सुमेर पुत्र भोमताराम पंवार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि 10 जनवरी की दोपहर में उनके मोबाइल पर एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के केवाईसी अपडेट का लिंक भेजा गया था। जिस पर उन्होंने लिंक को क्लिक किया तो खाते से अलग-अलग किश्तों में 4 लाख 32 हजार 498 रूपए निकाल लिए गए। मोबाइल पर आए संदेश से खाते से रूपए निकलने की जानकारी हुई। थानाधिकारी भादू ने बताया कि इस बारे में अब धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews