Doordrishti News Logo

एनसीसी कैम्प के चैथे दिन कैडेट्स ने सीखी फायरिंग पोजीशन

जोधपुर, जीत काॅलेज और महाराजा हनवंत काॅलेज जोधपुर चल रहे 3 राज गर्ल्स बटालियन के पाँच दिवसीय एनसीसी कैम्प के चौथे दिन कैडेट्स को हथियारों के प्रशिक्षण के साथ-साथ फायरिंग पोजिशन भी सिखाई गई।

कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने कैडेट्स को बताया कि सकारात्मक सोच लक्ष्य को प्राप्त करने की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कैडेट्स को टाइम मैनेजमेन्ट और मोटिवेशन का महत्व समझाया। डिप्टी कमाण्डेंट मेजर इन्दु मिश्रा ने कैडेट्स को एनसीसी संगठन के विषय में विस्तार से समझाया। सीनियर जीसीआई सुमन राठौड़ ने सांकेतिक भाषा का महत्व एवं विभिन्न संकेतों का अर्थ समझाया तथा डिग्री पढ़ना और मानचित्र में ग्रिड रेफ्रेन्स निकालने का प्रशिक्षण दिया।

इसके अलावा तेज चाल से चलना, सल्यूट पोजिशन, बगल शस्त्र और बाजू शस्त्र, डिस्टेन्स जजिंग, संचार के प्रकार और उनका महत्व, हाइजीन और सेनीटेशन, पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में एएनओ लेफ्टिनेन्ट कीर्ति माहेश्वरी, लेफ्टिनेन्ट हिना शर्मा, लेफ्टििनेन्ट नीतू शेखावत, लेफ्निेन्ट किरण सांखला, लेफ्टििनेन्ट गरिमा चैहान, लेफ्टििनेन्ट गिरधारीलाल, थर्ड आॅफिसर सुमेरा खान, जीसीआई दशरथ कंवर, सुबेदार सुधीर, नायब सुबेदार रामलाल हवलदार जब्बर सिंह, हवलदार बलबिन्दर, हवलदार देवेन्द्रसिंह, हवलदार सत्य प्रकाश, हवलदार आरके ठाकुर एवं हवलदार पंकज उपस्थित थे। शुक्रवार को कैम्प के अन्तिम दिन कैडेट्स को सलामी शस्त्र, कैमोफ्लेगिंग, गार्ड माउण्टिंग, प्राथमिक उपचार, मैप सेटिंग, लीडरशिप, फील्ड सिग्नल आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।