Train accident : सूर्यनगरी एक्सप्रेस पाली के पास दुर्घटनाग्रस्त,कोई जनहानि नही

  • तीन कोच पलटे,11 कोच पटरी से उतरे
  • 24 यात्री घायल,एक महिला गम्भीर
  • बांद्रा टर्मिनस मुंबई से जोधपुर आ रही थी ट्रेन
  • सोमवार तड़के 3:27 बजे पाली जिले के बोमादरा गाँव के पास हुई दुर्घटना
  • रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं मोनेटरिंग
  • महाप्रबंधक विजय शर्मा,मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व उच्च अधिकारी मौके पर
  • जोधपुर से राहत ट्रेन भेजी
  • कई गाड़ियों का किया रूट परिवर्तन
  • कुछ गाड़ियां की रद्द

Train accident : पाली,जिले के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के बोमादड़ा गांव के निकट सोमवार प्रातः 3:27 बजे मुंबई से जोधपुर आ रही ट्रेन नम्बर 12480 बांद्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्यनगरी सुफरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पलट गए और 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Train accident

24 यात्री घायल हो गए, जिसमे एक महिला गम्भीर बताई जा रही है। घायलों में चार स्काउट भी शामिल हैं, ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। दुर्घटना के बाद तुरन्त रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। यात्रियों में अफरातफरी मच गई,कई यात्री घबरा गए।(Train accident)

ये भी पढ़ें- फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार,बालक निरूद्ध

मुंबई(बांद्रा) से जोधपुर आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार तड़के पौने तीन बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से पाली के लिए रवाना हुई यह ट्रेन बोमादड़ा गांव के निकट पटरी से उतर गई,जिसके तीन कोच एस 3 से एस 5 पलट गए। इस समय अधिकांश यात्री नींद में थे। कोच पलटते ही यात्री नीचे गिर पड़े कई यात्री अंदर सीट में फंस गए। गायलों को हॉस्पिटल में बेहतरी कराया गया है। एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।(Train accident)

दुर्घटना स्थल तुरन्त राहत और बचाव शुरू किया गया।
इस ट्रेन में 150 स्काउट गाइड भी थे जो जोधुपर के पास होने वाली जंबूरी में में भाग लेने आ रहे थे। रेलवे ने जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना भेजी तथा उच्च अधिकारी साइट पर पहुंचे।(Train accident)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह 4 बजे से कर रहे मोनेटरिंग,महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा एवं अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पहुचे –

गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य अवपथन हो जाने की घटना की मॉनिटरिंग रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा सुबह 4 बजे से लगातार की जा रही है। रेल मंत्री ने उत्तर पश्चिम रेलवे के आला अधिकारियों से घटना की तुरंत जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा एवं प्रधान कार्यालय के अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल जा रहे हैं। जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।(Train accident)

Train accident : Suryanagari Express Pali

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में दिनभर डूबी रही सूर्यनगरी

रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:-

जोधपुर

0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

पाली मारवाड़

0293- 2250324,1381072

Train accident : Suryanagari Express Pali

रेल यातायात प्रभावित

गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य रेलअवपथन होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।(Train accident)

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1.गाड़ी संख्या 22473, बिकानेर- बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से रवाना होगी,वह परिवर्तित मार्ग लूनी- भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित की जाएगी।

रद्द रेलसेवाएं

1.गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर- साबरमती रेलसेवा 02.01.23 को रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 14804, साबरमती- जैसलमेर रेलसेवा 02.01.23 को रद्द रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर- पालनपुर रेलसेवा 02.01.23 को रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर रेलसेवा 03.01.23 को रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews