Doordrishti News Logo

मरूधरा ग्रामीण बैंक भवन में लगी भीषण आग,पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकाला

-फायर ब्रिगेड की स्काईलाइन गाड़ी से चार को नीचे उतारा

-एक को सीढ़ी लगाकर उतारा गया

– दो घंटे में आग पर पाया जा सका काबू

जोधपुर,शहर के सरदारपुरा नवीं बी रोड पर शुक्रवार की देर शाम एक बहुमंजिला भवन में मरूधरा ग्रामीण बैंक के परिसर में भीषण आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नही हुआ है। पांच लोगों को पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पांच लोगों में एक सफाई कर्मी है जबकि चार लोग ऊपरी मंजिल पर फर्नीचर का कार्य करने आए हुए थे। मरूधरा बैंक की यह बिल्डिंग चार मंजिला है जिसमें दूसरी और तीसरी मंजिल में यह आग लगी थी।

यह भी पढ़िए-हेलमेट की बात पर विवाद,वेटर के सिर पर मारी बोतल

जानकारी के अनुसार सरदारपुरा नवीं बी रोड पर एक भवन में मरूधरा ग्रामीण बैंक की शाखा में संभवत: शार्ट सर्किट से धुआं उठने के साथ भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड,सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण आदि वहां पहुंचे। शास्त्री नगर फायर स्टेशन से सात दमकलों को मौके पर भेजा गया। बताया गया कि बैंक में पांच लोग फंसे हुए थे।

यह भी पढ़े-घरवालों की मौजूदगी मेें 6 लाख का सोना 50 हजार की नगदी पार

सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चार मंजिला भवन मरूधरा बैेंक का ही परिसर है। शाम सवा छह बजे के आस पास आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस और दमकल वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि  बैंक की दूसरी और तीसरी मंजिल में ज्यादा आग लगी। इनकी सीढिय़ों और लिफ्ट के पास में आग लगने से वहां पर पहले से मौजूद सबसे ऊपरी मंजिल पर पांच लोग अटके हुए थे। यह लोग आग के कारण नीचे नहीं आ सकते थे। तब एक व्यक्ति को पड़ौस के मकान से किसी तरह सीढ़ी लगाकर उतारा गया बाकि चार लोगों को निगम की स्काईलाई लिफ्ट से उतारा जा सका।

यह भी देखें-भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वक्त घटना बैंक के कर्मचारी तो बाहर आ गए थे, मगर पांच लोग मजदूर थे जो चौथी मंजिल पर ही अटक गए। इनमें एक सफाई कर्मी बाकि चार लोग फर्नीचर के काम के लिए आए हुए थे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह लोग फंसे भवन में 
थानाधिकारी ने बताया कि सफाईकर्मी सचिन के अलावा फर्नीचर का काम करने वाले विशाल पंवार,पुखराज विश्रोई, प्रकाश एवं प्रकाश पुत्र हनुमान वहां फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सात आठ गाडिय़ां पहुंची
बताया गया कि आग को काबू पाने में डेढ़ से दो घंटे लग गए। सात आठ गाडिय़ां शास्त्रीनगर बासनी से बुलाई गई। आग को काबू कर लिया गया। काफी नुकसान हुआ है। ऐतियातन के तौर पर दमकल एक को वहां खड़ा किया गया है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: