Doordrishti News Logo

हेलमेट की बात पर विवाद,वेटर के सिर पर मारी बोतल

जोधपुर,शहर के खंगार रेस्टारेंट के पास में हेलमेट की बात को लेकर एक वेटर के सिर पर शराब की बोतल मार दी गई। बोतल के वार से सिर पर चोट लगने के साथ हाथ भी जख्मी हो गया। पुलिस ने अब हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है। पीडि़त ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल 

पुलिस ने बताया कि मूलत: खेड़ापा के कास्टी हाल खोखरिया फाटक बनाड़ निवासी रामदीन उर्फ चौथाराम पुत्र अचलाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि एक वह एक होटल में वेटर काम करता है। वह खंगार रेस्टोरेंट के पास गणेश होटल पर आया हुआ था। जहां पर विकास विश्रोई नाम का शख्स भी आया हुआ था। इनके बीच में हेलमेट की बात को लेकर विवाद हो गया।

इस पर विकास विश्रोई ने पास में पड़ी शराब की बोतल उसके सिर पर मार दी। वह बचाव करने लगा तो उसके हाथ भी बोतल से वार किया। इससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना में हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी है। पीडि़त को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आरोपी भी एक होटल में वेटर का कार्य करता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: