will-demand-to-increase-the-amount-of-assistance-to-the-dead-opposition-parties-distracted-by-bharat-jodo-yatra-pilot

मृतकों को सहायता राशि बढ़ाने की मांग करेंगे,भारत जोड़ों यात्रा से विपक्षी दल विचलित-पायलट

जोधपुर,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भूंगरा गांव जाने से पहले जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से गैस त्रासदी में मृतक पर शोक जताते हुए कहा कि एक साथ इतने लोगों की मौत बहुत दुःखद है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को अब तक जो आर्थिक सहायता मिली है वह कम है। एक ही परिवार के कई सदस्य की एक साथ मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से सहायता राशि बढ़ाने की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bhungra gas blast : मृतकों के परिजनो को विशेष पैकेज की मांभूनग्राग को लेकर हजारों लोग जुटे जोधपुर में

मीडिया के सवाल भारत जोड़ो पर उन्होंने कहा-यात्रा जैसे जैसे बढ़ी इसका बड़ा स्वागत हुआ। यात्रा से अलग तरह का संदेश गया है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल विचलित हैं वह कमी नहीं निकाल सकते है। भारत जोड़ो यात्रा से देश में बड़ा परिवर्तन होने का भी संकेत है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भूंगरा गांव में सगत सिंह की ढाणी पहुंचे। इस दौरान गैस त्रासदी में मृतकों श्रद्धांजलि दी और पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी। हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने पीडि़त परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews