Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती फींच- हमीर गांव रोड पर रात को पुलिस ने एक तस्कर की गाड़ी का पीछा किया। तस्कर खेतों से होते हुए भाग गया और एक खेत में चार कट्टें फेंक गया। पीछा कर रही पहुंची पुलिस ने चार कट्टों से 48 किलो 6 सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। उसकी पहचान कर ली गई। बदमाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाकर तलाश की जा रही है। लूणी थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि देर रात पुलिस ने फींच हमीर गांव रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। तब रोड से एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया। मगर उसका चालक गाड़ी को भगा ले गया और सुखदेव विश्रोई के खेत में चार कट्टों को फेंक गया। पुलिस ने इन कट्टो से 48 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। तस्कर की पहचान धीमाराम पुत्र मंगलाराम विश्रोई के रूप में की गई है। उसकी तलाश अब जारी है।

Related posts: