हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर,चाखु थाना क्षेत्र के सुथानाडा केलनसर में एक महिने पूर्व एक बुजु्र्ग के साथ मारपीट करने के बाद उसकी मौत के एक महिने बाद भी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नही करने पर मृतक के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- रेलवे को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में मृतक के पुत्र गोपीराम पुत्र रामरखराम विश्नोई ने बताया कि 6 नवम्बर 2022 को उसके पिताजी रामरखराम विश्नोई अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे,तब पूनाराम व गोपा राम पुत्र व पिता दोनों एक बाइक पर सवार होकर मेरे खेते में अनाधिकृत रूप से घुसे और उनके हाथ में जई से मेरे पिता को मारने की नीयत से हमला किया इस दौरान जई मेरे पिताजी की आंखों में घुस गई,इस स्थिति में पिताजी गंभीर घायल हो गए उसके बाद उनको जोधपुर अस्पताल लेकर गए जहां उनकी 16 नवंबर को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में इलाज के बीच मौत हो गई,जिसके बाद पुलिस थाना चाखू में आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए हुए एक महिने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews