Doordrishti News Logo

मोबाइल पर बात करते युवक का फोन झपटा,दो लुटेरे गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास में मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक से उसका मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और लुटेरों को पकड़ लिया। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जेएनवीयू में सर्टिफिकेट एक्टिंग कोर्स जनवरी से होगा शुरू

थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना में गजानंद कॉलोनी सूंथला निवासी अरविंद पुत्र सूरज सुथार ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर से फोन आने पर महामंदिर रेलवे स्टेशन के समीप सडक़ किनारे खड़े होकर बात करने लगा। इतने में दो युवक पास में आए आए और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए।

पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपियों मिरासी कॉलोनी नागौरी गेट के शाहरूख उर्फ मोडी पुत्र समसु खां और कालू खां उर्फ असगर अली पुत्र मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews