Doordrishti News Logo

राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

जोधपुर,शहर के मगरपूंजला स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को महिला नीति समिति के तत्त्वावधान में “बागवानी कृषि की संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ बीएल भादू ने बताया कि बूंद बूंद सिंचाई पद्धति,फव्वारा पद्धति द्वारा कम पानी से राजस्थान में भी बागवानी कृषि की जा रही है। फल एवं सब्जियों की अच्छी उपज के साथ इनसे संबंधित अनेक रोजगार भी लोगों को उपलब्ध हुए। बागवानी कृषि को प्रोत्साहन देने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार के ऋण भी देती हैं।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म पीडि़ता के सीआरपीसी की धारा 161 के बयानों का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

महिला नीति की संयोजिका डॉ वृंदा सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण विषय पर प्रकाश डाला। डॉ रेणु जांगिड़,डॉ चुनाराम सुथार ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशुल दाधीच ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: