नीलकण्ठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का डिजिटल कार्ड लांच
- योग गुरू बाबा रामदेव ने किया लांच
- भीनमाल में बनेग मंदिर
जोधपुर,पंतजलि विद्यापीठ के योग गुरू रामदेव ने करोड़ों की लागत से भीनमाल में बनने वाले भव्य नीलकण्ड महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के डिजिटल आमंत्रण पत्र को लांच किया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन,ऋषिकेष स्वामी चिदानंद सरस्वती,आचार्य लोकेश मुनि,संत मुरलीधर आदि उपस्थित थे।
वराह् इंफ्रा के सीएमडी मुफतसिंह राव,एमडी प्रेमसिंह राव ने बताया कि 10 दिवसीय आयोजन में मुरलीधर की कथा के साथ ही भक्ति संध्या एवं अन्य धार्मिक आयोजन किये जाएंगे।
ये भी पढ़ें-कई लापता महिलाओं के परिजन का डीएनए करवाया
प्रेमसिंह राव ने बताया कि नीलकण्ठ महादेव मंदिर में शिव पार्वती परिवार, हनुमान,वराह श्याम, राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की जाएगी। भीनमाल में बन रहे इस विशाल मंदिर में भक्तजनों के लिए अनेकों आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। आयोजन से पूर्व सभी संतों का वराह इंफ्रा के मुफतसिंह राव, प्रेमसिंह राव, कुशवंत सिंह एवं जगदेव सिंह द्वारा माला साफा एवं बुके देकर स्वागत किया गया। अपने अल्प प्रवास पर जोधपुर आए बाबा रामदेव ने वराह् इंफ्रा के कर्मचारियों को योग से असाध्य रोगों से कैसे बचा जा सकता है एवं ध्यान का महत्व बताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews