Doordrishti News Logo

जोधपुर, 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) सोमवार से जीत काॅलेज में आरम्भ हुआ।

इस शिविर में बटालियन के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी, ऐसोसियेट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गरिमा चौहान, लेफ्टिनेन्ट हिना शर्मा, थर्ड ऑफिसर सुमेरा खान एवं जीसीआई दशरथ कंवर की देखरेख एवं मार्गदर्शन में जोधपुर इन्स्टीट्यूट ऑफ़ डिजायन एण्ड टेक्नोलाॅजी के अलावा ऐश्वर्या काॅलेज और महिला पीजी काॅलेज की 75 गर्ल्स कैडेट हिस्सा ले रहीं हैं।

ये सभी अधिकारी इन कैडेट्स को एनसीसी के बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी करवाने में अहम भूमिका निभायेंगे। शिविर के प्रथम सत्र में कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल चतुर्वेदी ने लीडरशिप गुणों के विषय में कक्षा ली तथा कैडेट्स को विभिन्न परिस्थितियों में लीडरशिप गुणों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस संयुक्त शिविर में 3 राज गर्ल्स बटालियन के लेफ्टिनेंट गिरधारीलाल, नायब सुबेदार रामलाल, हवलदार देवेन्द्र सिंह, हवलदार सत्यप्रकाश ने कैडेट्स को ड्रिल के अलावा। पॉइंट टू टू राइफल एण्ड फाइव पाॅइन्ट्स, मानचित्र एवं पारम्परिक संकेतों की पहचान, एनसीसी संगठन एवं उद्देश्य, सेना का इतिहास, क्षेत्र शिल्प इत्यादि विषयों की ट्रेनिंग देंगे। यह ट्रेनिंग कैडेट्स के बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी हेतु बहुत महत्वपूर्ण है।