Jodhpur Digifest 2022:
जॉब फेयर में 9200 से अधिक युवा हुए शॉर्टलिस्ट,3500 से अधिक को मिली नौकरियां
- तीन दिवसीय डीजी फेस्ट सम्पन्न
- जॉब फेयर में सम्मिलित हुईं प्रमुख कंपनियां
- ट्रेनिंग और काउंसलिंग सत्रों का आयोजन
Jodhpur Digifest 2022: जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय डिजिफेस्ट में जॉब फेयर में हजारों युवाओं को नौकरियों की सौगात मिली। तीन दिनों में औसतन 225 कंपनियों ने हजारों युवाओं के साक्षात्कार लिए और 9200 से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया गया। हजारों युवाओं को नौकरियों के अवसर देने वाले डिजीफेस्ट का रविवार को समापन हुआ।(Jodhpur Digifest 2022)
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि जॉब फेयर में तीनों दिन युवाओं की उपस्थिति उत्साहजनक रही। तीन दिन की अवधि में 23 हजार से अधिक युवा जॉब फेयर के शामिल हुए और 9 हजार 200 से अधिक युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। जॉब फेयर में 3500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।(Jodhpur Digifest 2022)
ये भी पढ़ें- सुशासन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार की अहम भूमिका-मुख्यमंत्री
ट्रेनिंग और काउंसलिंग सत्रों का आयोजन
जॉब फेयर के दौरान युवाओं के लिए ट्रेनिंग और काउंसलिंग सत्रों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने युवाओं को कौशल विकास के गुर सिखाए। साथ ही उन्हें रिज्यूमे बनाने, साक्षात्कार देने और नौकरी पाने के लिए आवश्यक पहलुओं की जानकारी भी दी गई।(Jodhpur Digifest 2022)
रोजगार के प्रमुख क्षेत्र
आईटी/आईटीईएस, इंजीनियरिंग, बीपीओ,परामर्श, बैंकिंग और वित्त, मैकेनिकल, बैंकिंग और वित्त, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल, खुदरा,दूरसंचार,बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से शीर्ष प्रसिद्ध कंपनियां और ब्रांड जॉब फेयर में उपस्थित हुए।(Jodhpur Digifest 2022)
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार क्रेता-विक्रेता चार युवक गिरफ्तार,दो पिस्टल व तीन कारतूस जब्त
जॉब फेयर में सम्मिलित हुईं प्रमुख कंपनियां
टीसीएस,इंफोसिस,जेनपैक्ट, केपीएमजी,अदानी ग्रीन,रिलायंस जियो,एलएंडटी,कोटक बैंक,इंडसइंड बैंक,एलआईसी,बजाज ऑटो, वोडा फोन जैसे छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों जैसे जीनस पावर, ओएसिस,ईकॉम एक्सप्रेस,फ्यूजन माइक्रो,डीबी कॉर्प,सॉफ्टेक,विजन इंडियन,पैट्रन जैसी कंपनियों ने साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए 9200 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया और 3500 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया।(Jodhpur Digifest 2022)
पैकेज व शीर्ष भर्तीकर्ता
जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, उनके पैकेज की पेशकश 1.5 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष के बीच रही।
जॉब फेयर में सबसे अधिक नौकरी की पेशकश करने वाले शीर्ष भर्तीकर्ताओं में जीनस पावर, ओएसिस,ईकॉम एक्सप्रेस,फ्यूजन माइक्रो,डीबी कॉर्प, पैट्रॉन, विजन इंडिया,एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज,बजाज मोटर्स,भारत फाइनेंशियल,किटज़ोन टेक्नोलॉजीज आदि सम्मिलित थे।(Jodhpur Digifest 2022)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews