declaring-herself-as-a-bachelor-the-married-woman-sexually-abused

खुद को कुंवारा बताकर शादीसुदा ने किया युवती का यौनशोषण

जोधपुर,जिला पश्चिम क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर यौनशोषण किए जाने का मामला दर्ज हुआ। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया और यौनशोषण किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाने के साथ जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें – देश की आरोग्यता के लिए योग व आयुर्वेद की आवश्यकता-बालकृष्ण

पुलिस ने बताया कि एक पीडि़ता ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पहचान तनवीर मिर्जा नाम के शख्स से साल भर पहले किसी कार्यक्रम में हुई थी। तब उसने खुद को कुंवारा बताया और शादी का झांसा दिया था। बाद में वह यौन शोषण करने लगा। अभी पीडि़ता को जानकारी हुई की तनवीर पहले से शादीसुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। इस पर पीडि़ता थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि घटना में पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया है उसके बयान लिए जाने हैं। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews