खुद की जन्मपत्री खुद देखें कार्यशाला व सेमिनार शनिवार को
भारतीय ज्योतिष परंपरा विभिन्न विधाएं एवं विश्वास विषय पर आयोजित होगी सेमिनार
जोधपुर,ज्योतिष विद्या के प्रति आमजन के बढ़ते लगाव और फलादेश जानने की जिज्ञासा के चलते जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा खुद की जन्म पत्री खुद देखें संबंधित कार्यशाला के अलावा एक सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया जाएगा,जिसमें ज्योतिष विद्या में अंतरराष्ट्र्रीय और राष्ट्र्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल करने वाले ज्योतिष विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम के संयोजक श्रेणिक जैन ने बताया कि सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा पहली बार आयोजित हो रही इस ज्योतिष सेमिनार के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास होंगे,जबकि सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित सुरेश श्रीमाली मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि राष्ट्र्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित खींवराज शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के अलावा वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। भारतीय ज्योतिष परंपरा,विभिन्न विधाएं एवं विश्वास विषय पर आयोजित सेमिनार में टैरो कार्ड विशेषज्ञ दमयंती जांगिड़ और औरा विशेषज्ञ डॉ रेखा धनकानी वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी।
ये भी पढ़ें- दुकान से सामान चुराकर चोरों ने लगाई आग
उन्होंने बताया कि आईटीआई चौराहे के पास स्थित होटल रेस्टर सलेक्ट में शनिवार को प्रात:9.30 पर आयोजित इस कार्यशाला व सेमिनार में ज्योतिष विद्या के प्रति बढ़ते विश्वास पर व्याख्यान होगा तो साथ ही पंचांग एवं स्वयं की जन्मपत्री स्वयं देखेने के लिए प्रारंभिक जानकारी भी दी जायेगी। टैरो कार्ड के माध्यम से भी फलादेश जानने की जानकारी साझा करने के अलावा ओरा के महत्व पर प्रकाश के साथ ओरा के सकारात्मक पहलू पर चर्चा भी होगी।
निःशुल्क हो रहा आयोजन
पहली बार निःशुल्क रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में जहां व्यवहारिक रूप से पंचांग और जन्मपत्री देखने की प्रारंभिक जानकारी दी जायेगी वहीं ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर मंथन भी किया जायेगा। इस विशेष आयोजन को लेकर सोसायटी पदाधिकारियों प्रवीण मेढ़,ललित सुराणा,मुकेश बंसल, अश्विनी दास,रेखा धनकानी,चंद्र किरण दवे,सईद अहमद,मेहुल व्यास, श्रेयांश मेहता व सूरज गांग के सहयोग से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
