सुमेर पुस्तकालय के नवीन भवन के चिह्नित भूमि का निरीक्षण

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को उम्मेद उद्यान में राजकीय सुमेर पुस्तकालय के प्रस्तावित नवीन भवन के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नई बिल्डिंग के लिए जल्दी काम शुरू करवाने के साथ ही कार्य में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आर्किटेक्ट अनु मृदुल से भी भवन की डिजाइन को लेकर विस्तार से चर्चा की।

inspection-of-marked-land-of-new-building-of-sumer-library2

उल्लेखनीय है कि राजकीय सुमेर सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय जोधपुर के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत नवीन भवन निर्माण की घोषणा की गई है। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर ने बताया कि प्रस्तावित नवीन भवन उम्मेद उद्यान के भीतर स्थित पुराने उद्यान अधीक्षक आवास के स्थान पर बनाया जाना प्रस्तावित है, जो मेजेनाइन फ्लोर सहित दो मंजिला भवन होगा। इसमें कुल निर्मित क्षेत्र 2057 वर्ग मीटर होगा एवं 360  लोगों की बैठक क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर की साईमा,इशल व मुसब राजस्थान क्रॉस बॉ टीम में शामिल

उन्होंने जानकारी दी कि प्रस्तावित भवन में मुख्य पुस्तकालय भूतल एवं प्रथम तल के साथ ही वाचनालय, गांधी दर्शन पुस्तकालय,ऐतिहासिक व पुरानी पुस्तकों का क्षेत्र,आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय, छात्रों के लिए अध्ययन कक्ष,छात्राओं के लिए अध्ययन कक्ष,भवन के भीतर खुला अध्ययन कक्ष एवं बाहरी खुला अध्ययन कक्ष जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि इस घोषणा के अंतर्गत उम्मेद उद्यान जोधपुर के परिसर के भीतर ही सुमेर पुस्तकालय के नवीन भवन के सिविल निर्माण के लिए नगर निगम जोधपुर (उत्तर) के द्वारा 4.8 करोड़ रुपए के कार्यों की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त अतुल प्रकाश सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews