Doordrishti News Logo

सीसीटीवी फुटेज से नकबजनों का पकड़ा

जोधपुर, शहर की देवनगर थाना पुलिस ने नकबजनी का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो शातिरों को गिरफ्तार किया। ये वारदात भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान की। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सोमानी कॉलेज के पास रहने वाले महेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 3 फरवरी की रात को उनकी नमकीन की दुकान के ताले तोड़ गल्ले में रखे 3700 रुपए व गणेशजी की मूर्ति एवं कुछ दस्तावेज चोरी हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिस पर राहुल पुत्र नैनाराम व प्रकाश पुत्र राजूराम बावरी को गिरफ्तार किया। दोनों ही आरोपी शिव बस्ती मसूरिया के रहने वाले है। पुलिस ने चोरी किए रुपए बरामद किए। आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी व एक आर्म्स एक्ट का मुकदमा पूर्व में दर्ज हो रखा है। प्रकाश के खिलाफ तीन मामले हैं।