फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई

  • डकैती योजना का मामला
  • पकड़े गए छह लोगों को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

जोधपुर,कमिश्ररेट की बनाड़ पुलिस ने झालामंड में एक मकान में रेड देकर छह लोगों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था। इन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बारे में अब कुड़ी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। तीन फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। रविवार की देर रात बनाड़ पुलिस को सूचना मिली कि झालामंड स्थित एक मकान शांतिसूरी नैनो हाउस हनुमाननगर में कुछ लोग एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिस पर बनाड़ पुलिस ने मकान की घेराबंदी की।

मकान में रेड देते ही उसमें मौजूद युवकों में हडकंप मच गया। तीन बदमाश भागने में सफल हो गए।  पुलिस ने मौके से छह युवकों के पास से चार देशी पिस्टलें,62 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा मौके से चार कारें, तीन टू व्हीलर को भी जब्त किया गया। इनके पास से साढे सात लाख की नगदी,दस एंड्राइड फोन भी जब्त किए गए। यह लोग जयपुर- आगरा,जोधपुर-पाली हाइवे पर ज्वैलरों को लूटने या डकैती डालने की योजना को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस ने मौके से पकड़े गए जाजीवाल विश्रोईयान बनाड़ निवासी रामनिवास पुत्र जींयाराम विश्रोई से एक देशी पिस्टल दस जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन से पांच जिंदा कारतूस,रामपाल पुत्र जीवणराम से एक देशी पिस्टल,दस जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन मय पांच जिंदा कारतूस,पीथावास डांगियावास निवासी विष्णु पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई से एक देशी पिस्टल दस जिंदा कारतूस एवं लोडेड मैगजीन में पांच जिंदा कारतूस मिले। विनायकपुरा भवाद करवड़ निवासी कैलाश पुत्र सुरजाराम विश्रोई से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन में पांच जिंदा कारतूस मिले। जबकि रूकड़ती डांगियवास के पुखराज पंवार पुत्र शिवलाल विश्रोई के पास से सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी रामनिवास,रामपाल, विष्णु, कैलाश पुत्र सुरजाराम,पुखराज, कैलाश पुत्र चैनाराम की दीपावली पूर्व यानी रात में जयपुर-आगरा हाइवे से आने वाले किसी ज्वैलर को लूटने या डकैती की योजना थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews