Doordrishti News Logo

व्याख्याता फर्जी तरीके से आ पहुंचा परीक्षा देने, मूल अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

  • आरपीएससी भर्ती परीक्षा 2022
  • कभी बताया रिश्तेदार तो कभी दोस्त बड़ा सौदा होने की आशंका

जोधपुर,शहर में शनिवार को आरपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। दोपहर में एक व्याख्याता ही फर्जी तरीके से किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। उससे पूछताछ किए जाने के साथ मामला दर्ज किया गया है। घटना में शास्त्रीनगर पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। डीएसटी वेस्ट की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर मूल अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार से शहर में शिक्षक भर्ती प्रथम श्रेणी परीक्षा का आयोजन चल रहा है। पाल रोड खेमे का कुआं स्थित एक निजी विद्यालय जेपी मेमोरियल में परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी बैठने की जानकारी डीएसटी पश्चिम को मिली थी। इस पर शास्त्रीनगर पुलिस के सहयोग से डीएसटी ने परीक्षा केंद्र पर दबिश दी। जहां जालोर के मौखतरा करड़ा के रहने वाले हनुमानराम पुत्र भाखराराम को पकड़ा गया। वह डूंगरवा बागोड़ा जालोर निवासी हड़मानराम पुत्र मोबताराम विश्रोई की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने मूल अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी राठौड़ ने बताया कि हनुमान राम पुत्र भाखराराम विश्रोई जालोर के सिंगासना गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता है। आरंभिक पड़ताल में उसने मूल अभ्यर्थी कभी दोस्त तो कभी रिश्तेदार बताया। डीएसटी के एसआई मनोज कुमार,एसआई दिनेश डांगी, हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, बजरंगसिंह, कांस्टेबल दिनेश,फरसाराम, सुरेश, सुनील एवं शास्त्रीनगर थाने के एसआई ओमकरण, हैडकांस्टेबल महेश,कांस्टेबल पूनमचंद एवं मांगीलाल पुलिस टीम में शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed