बच्चों के साथ मनाया वर्ल्ड स्माइल डे
जोधपुर,आज स्माइल वर्ल्ड पीस फाउंडेशन के द्वारा वर्ल्ड स्माइल डे बच्चों के साथ मनाया। संस्था सचिव नीरू हजारिका ने बच्चों के साथ सर्व धर्म प्रार्थना में हम बच्चे हिन्दुस्तान के चलते सीना तान के.. गीत गाए और विभिन्न प्रकार के खेल सिखाए। सभी बच्चों को उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई गई।
संस्था सचिव नीरू हजारिका ने कहा कि सच्ची मुस्कान बच्चों के चेहरे पर ही मिलती हैं क्योंकि उनका मन साफ होता है। आज भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मुस्कुराना ही भुल गए। अपने चेहरे पर मुस्कान रखिए और सारे काम आसान किजिए। पेन आपको गलती सुधारने का मौका नहीं देता परन्तु पेंसिल रबड़ देती है, पर इतनी गलतियां भी नहीं करनी चाहिए कि जिन्दगी का पन्ना ही फट जाए। सभी को मुस्कुराते रहने की सलाह दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews