शहर में छाया गरबा का जादू

जोधपुर,नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी दुर्गा ने आश्विन माह में महिषासुर नामक राक्षस पर आक्रमण कर उससे नौ दिनों तक युद्ध किया था तथा दसवें दिन उसका वध किया। इसलिए इन नौ दिनों के दौरान देवी माँ अर्थात शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आश्विन मास में शरद ऋतु का प्रारंभ हो जाता है, इसलिए इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

शारदीय नवरात्री में इन दिनों जोधपुर शहर के गली मौहल्लो में माँ आध्यशक्ति की पूजा अर्चना का जोश चरम पर दिखाई दे रहा है। इन दिनों हर आयु वर्ग के युवक,युवतियाँ रंग बिरंगी पौशाकों में तैयार होकर बाॅलीवुड गीतों व गुजराती लोक गीतों पर पारंपरिक गरबा नृत्य करके माता को रिझाने में व्यस्त हैं।

ऐसा ही नज़ारा वार्ड 13 के नेहरू नगर में देखने को मिल रहा हैं जहाँ मोहल्लावासियो ने घट स्थापना कर माता की प्रतिमा स्थापित की है तथा रात्रि में महिलाएं, पुरुष व बच्चे गरबा नृत्य,भजन व आरती करके माँ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। शिक्षाविद गायत्री भारद्वाज ने बताया कि नौ दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के सफल संचालन में नेहरू नगर निवासी अमित अग्रवाल व कंचन जीवानी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: