raid-on-residential-house-680-kg-dodapost-recovered

रहवासीय मकान पर रेड, 680 किलो डोडापोस्त बरामद

जोधपुर,शहर की माता का थान पुलिस ने बनाड़ रोड पर प्रेमनगर में एक रहवासीय मकान पर छापा मारा। मकान से 680 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला बनाया।

थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बनाड़ रोड स्थित प्रेमनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाला भींयाराम पुत्र सुखराम विश्रोई अवैध डोडापोस्त का काम करता है। इस पर पुलिस की टीम ने उसके मकान पर रेड दी और उसके घर से 680 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी मूल रूप से पीपाडशहर के रामडावास स्थित कुराडों की ढाणी का रहने वाला है। उससे अवैध डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews