Doordrishti News Logo
  • जिला कलक्टर की ई चौपाल
  • आगोलाई ग्रामीणों की समस्याएं
  • दिए समाधान के निर्देश

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह बुधवार सायं 6 बजे डेढ घंटे तक राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी रूम से आगोलाई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से ई चौपाल के माध्यम से रूबरू हुए।
जिला कलक्टर का अभिनव प्रयास है ई चौपाल
जिला कलक्टर का ई चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानकर, उनके समाधान में आ रही दिक्कतों व समाधान के मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देने का अभिनव व अनूठा प्रयास लगातार किया जा रहा है। वीसी रूम में जोधपुर से जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है व ई चौपाल में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी रहते हैं।


ग्रामीणों की समस्याएं जानी व समाधान के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने आगोलाई में ई चौपाल में उपखण्ड अधिकारी पुष्पा हरवानी की उपस्थिति में सभी प्रमुख विभाग के अधिकारियों से विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी व आगोलाई में विभिन्न योजनाओं के कार्यो व लक्ष्यों के बारे में जाना।
ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले
जिला कलक्टर ने ई चौपाल में कहा कि ग्राम पंचायत व अधिकारी लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समय समय पर विभिन्न बैठकों, आयोजनो के दौरान जानकारी देवें व यह सुनिश्चित करें की कोई भी पात्र व्यक्ति व परिवार इन योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।सुनी एक एक समस्या:-
जिला कलक्टर ने ई चौपाल में सीधे ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी व उनकी समस्याओं के बारे में मौके पर ही उचित निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर त्वरित समाधान कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिला कलक्टर ने प्रत्येक लाभकारी योजना के बारे में जाना व जहां कहीं कमियां दिखी उचित निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।
ई चौपाल का मूल ध्येय लोगों को राहत देना
जिला कलक्टर ने कहा कि ई चौपाल का मूल ध्येय लोगों की समस्याएं सुनना व उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि समस्या व शिकायतों का समय पर निस्तारण से लोगों को संतुष्टि मिलती है। मुख्य कार्यकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने कहा कि नरेगा में कुछ पंचायतों में कार्य स्वीकृत करा दिए लेकिन लेबर नियोजित नहीं हो रही है, इस पर ध्यान देवें। ई चौपाल में सरपंच आगोलाई, पूर्व सरपंच गंगारम विश्नोई, पूर्व सरपंच दिनेश चन्द श्चार्मा सहित अनेक लोगों ने अपनी बात कही व ई चौपाल व्यवस्था को सार्थक बताया।
ई चौपाल में अतिरिक्त कलक्टर अंजुम ताहिर समा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व आगोलाई ई चौपाल में तहसीलदार, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय, रसद, पशुपालन सहित अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: