- दुष्कर्म में कराया केस दर्ज
- बदमाश की तलाश जारी
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती को बदमाश साजिश पूर्वक अपने साथ भगा ले गया। उदयपुर लेकर गया और बंधक बनाकर डराने धमकाने के साथ दुष्कर्म करता रहा। फिर इस युवती को प्रतापनगर में एक स्थान पर रखा और वहां भी दुष्कर्म करता रहा। इस बीच तीन दिन पहले बदमाश जोधपुर से बाहर गया तो वह उसके घर से भाग निकली और घरवालों तक पहुंची। अब परिजन के साथ थाने पहुंची और पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने युवक को नामजद कर तलाश आरंभ की है। मंडोर पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पड़ौस में रहने वाला भोमा उर्फ विनोद नाम का शख्स उसे गत 14 दिसंबर को गाड़ी पर साजिशपूर्ण तरीके से बिठाकर ले गया। जहां से वह अपने परिचित के घर लेकर गया और उसे डराने धमकाने के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे उदयपुर लेकर गया जहां पर पंद्रह बीस दिन तक अपने साथ रखा और वहां एक कमरे में बंधक बनाने के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद युवक उसे उदयपुर से जोधपुर लेकर आया और प्रतापनगर स्थित एक कॉलेानी में किराए के मकान में लाकर रख दिया। इस मकान में भी वह दुष्कर्म करता रहा। तीन दिन पहले भोमा उर्फ विनोद किसी काम से जोधपुर से बाहर गया तो वह घर से भाग निकली। वह मंडोर में अपने घर पहुंची और घरवालों को आपबीती सुनाई। इस पर युवती मंगलवार को परिजन के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया है।