कलेक्टर ने किया अग्रसेन जयंती महोत्सव के ब्रोशर का विमोचन
जोधपुर,अग्रसेन जयंती महोत्सव के ब्रोशर का विमोचन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया। जिला कलेक्टर ने संयुक्त आयोजन करने के लिए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रमों के संयुक्त आयोजन से समाज का समग्र विकास होता है तथा समाज में एकता का संदेश जाता है।
श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के संयोजक उमेश लीला ने बताया की इस बार महाराजा श्रीअग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन जोधपुर अग्रवाल समाज की दो बड़ी इकाइयां -श्रीअग्रसेन संस्थान एवं श्रीअग्रवाल पंचायत संस्थान संयुक्त रूप से कर रही हैं। समिति के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता ने बताया की जयंती महोत्सव गणेश चतुर्थी 31अगस्त से प्रारम्भ होगा। समिति के सह संयोजक अनिल कुमार सिंघल एवं अनिल अग्रवाल ने बताया की 11सितंबर को अग्रसेन संस्थान प्रांगण में मेले का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत बालक- बालिकाएं, पुरुष-महिलाएं एवं युगलों के लिए विभिन्न कार्यक्रम रखे जायेंगे। मेले का समय प्रातः 10 से सांय 7 बजे तक होगा। 18 सितंबर को अग्रसेन मेले का आयोजन 5 वीं रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में किया जायेगा जिसके अंतर्गत भी सभी आयु वर्ग के लिए कार्यक्रम रखे जायेंगे।
24 सितंबर को अग्रसेन संस्थान में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा भक्तिमय संगीत नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न तरह की झांकियां और संगीतमय नृत्य नाटिका और महाराजा अग्रसेन के ऊपर भी एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
25 सितंबर को अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन संस्थान प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमे अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
जयंती समिति के उप संयोजक दीपक अग्रवाल एवं मुकेश सिंघल ने बताया कि 26 सितंबर को अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन पांचवी रोड बगीची से जालोरी गेट होते हुए सिरे बाजार घंटा घर पर जाकर विसर्जन होगा। 1 व 2 अक्टूबर को संस्थान प्रांगण में डांडिया रास का आयोजन होगा। 8 अक्टूबर को स्नेह मिलन,पारितोषिक वितरण व प्रसादी का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर कमला नेहरू नगर में किया जाएगा जिसके अंतर्गत समाज के लगभग दस हज़ार अग्र बंधु भाग लेंगे। उमेश लीला ने बताया कि इस बार जयंती का आयोजन बहुत धूम धाम से किया जायेगा जिसमे समाज के सभी आयु वर्ग के लिए बैड मिन्टन, कबड्डी, टेबल टेनिस एवं बॉक्स क्रिकेट आदि खेल कूद प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं।
ब्रोशर के विमोचन के अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, संयोजक उमेश लीला,सह संयोजक अनिल कुमार सिंघल,अनिल अग्रवाल, उप संयोजक दीपक अग्रवाल, मुकेश सिंघल, समन्वयक पुरुषोत्तम दास लीला,दिलीप अग्रवाल,राकेश बंसल, घनश्याम अग्रवाल, समिति कार्य कारिणी सदस्य विवेक जालानी व अरविन्द अग्रवाल उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews