ऋण मेला सहजागरूकता शिविर आयोजित

कारोबारी ऋणी एवं आर्टिजन के हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

जोधपुर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड,नई दिल्ली एवं राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा उम्मेद अस्पताल के सभागार में ऋण मेला सहजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रो अय्यूब खान ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन अति-आवश्यक है। राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। हमें ऋण, छात्रवृति आदि लाभप्रद योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि व्यवसाय एवं शिक्षा ऋण की सहायता से जब कोई व्यक्ति स्वालम्बी होकर विकास की राह पर आगे बढ़ता है तो समाज उन्नति करता है। उन्होंने सह जागरूकता शिविर के महत्व पर भी विचार व्यक्त किये।

ऋण मेला सहजागरूकता शिविर के मौके पर अतिथियों ने निगम से पोषित होकर कारोबारी ऋणी एवं आर्टिजन हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में फिरदोस कासिम ने आरा तारी, यासमीन ने गोटा पत्ती, दरख्शा ने आरी तारी, मोईनुद्दीन ने लाख की चूड़ियां, नसीम ने बंधेज एवं अन्य ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में योजनाओं की जानकारी मोहम्मद फुरकान, व्यावसायिक आमुखीकरण संबंधी जानकारी अ.मतीन ने, मोटिवेशन ऋण अदायगी पर विशेष जानकारी प्रेरणा कच्छवाहा एवं व्यावसायिक खातों का लेखा, विक्रय लागत एवं लाभांश की जानकारी शेर मोहम्मद ने दी। इस अवसर पर मोहम्मद अफजल जोधपुरी,सोहनलाल संचेती,गुरूचरण सिंह,अमरिन्दर सलूजा, अश्विनी बत्रा, डेनियल निमेश, मजाहिर सुल्तान जई, नफासत अजमद,रफी अहमद,सरदार खां, मोहम्मद आरिफ, हाफिज गुलाम मुस्तफा, साबिर कुरैशी, सिराज नूरी, जाफिर पाशा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गुलाम मोहम्मद ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा गत वर्षो की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला। संचालन कायनात अंसारी ने किया तथा प्रेरणा कच्छवाह ने आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews