Doordrishti News Logo

जोधपुर, पीसीटीएस जोधपुर में संचालित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण पाठयक्रमों के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य प्रशिक्षक टीम की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें पूर्णकालिक व अंशकालिक विशेषज्ञ के रूप में आर्मी व पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सचिन मित्तल ने बताया कि योग्यता रखने वाली प्रशिक्षण टीम लीडर (आर्मी व पैरामिल्ट्री के सेवानिवृत अधिकारी) 15 फरवरी तक अपना व्यक्तिगत विवरण पुलिस मुख्यालय जयपुर की प्रशिक्षण शाखा को भिजवा सकते हैं। इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्थान पुलिस की वैब साईट पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिए स्टाफ ऑफिसर संजय शर्मा के मोबाइल नम्बर 94140-37718 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। एडीजी ट्रेनिंग ने बताया कि समस्त कोर्स संचालन के लिए टीम लीडर मेजर जनरल या बिग्रेडियर अथवा कर्नल रैंक के अधिकारी होने चाहिए। टीम के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले 4 जेसीओ तथा 2 फायरिंग कोच या पिस्टल विशेषज्ञ भी होने आवश्यक हैं। वर्तमान में पीसीटीएस जोधपुर की प्रशिक्षण टीम द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण पाठयक्रमों की विषय-वस्तु के समकक्ष विभाग द्वारा अनुमोदित अन्य प्रशिक्षण पाठयक्रमों का प्रशिक्षण तथा अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पुलिस कमाण्डों टीम का चयन एवं अभ्यास का कार्य भी पीसीटीएस में किया जाता है।

Related posts: