Doordrishti News Logo

एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला कलक्टर की अभिनव पहल -मत्स्य पालन से जोधपुर के कृषक होंगे समृद्ध

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की पहल पर जोधपुर में मत्स्य पालन द्वारा कृषकों के बहुआयामी विकास व समृद्धि के दृष्टिगत बुधवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र मण्डोर,कृषि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला कलक्टर की इस अभिनव पहल के अंतर्गत जोधपुर में मत्स्य पालन की संभावनाओं तथा कृषकों को इसके प्रति प्रेरित व जागरूक करने के लिए आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 55 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित कृषकों एवं संबंधितों को मत्स्य पालन की उपयोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होने से कृषकों को नये-नये विकल्पों की जानकारी मिलती है। उन्होंने कृषकों की आय दुगुनी करने के लिए मत्स्य पालन के महत्व के बारे में किसानों को उपयोगी जानकारी प्रदान की।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कृषकों के फार्म पर बने हुए फार्म पोण्ड एवं सामुदायिक जलस्त्रोत में मत्स्य पालन करने के लिए किसानों को उपयोगी जानकारी से अवगत करवाया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बीआर चौधरी ने कृषकों को विश्वविद्यालय में किए जाने वाले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के बारे में बताया। प्रशिक्षण में सिरोही के मत्स्य विकास अधिकारी राजुराम ने मत्स्य पालन में तालाब प्रबंधन व मछलियों के प्रकार एवं उनके पालने की प्रक्रिया के संबंध में, पाली के मत्स्य विकास अधिकारी कविन्द्र चौधरी ने मछलियों में होने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार, आहार एवं मार्केटिंग के संबंध में एवं जोधपुर के मत्स्य विकास अधिकारी प्रेमसिंह प्रजापत ने कृषकों को मत्स्य पालन की विभिन्न अनुदानित योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई।

कृषि विभाग के उप निदेशक जीवन राम भाखर ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया। दोपहर को कृषकों को खेड़ापा के मछली पालक अब्दुल वकील के फार्म का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान मोतीलाल मेहरिया, उप निदेशक कृषि(उद्यान) जयनारायण स्वामी, उप निदेशक कृषि(आत्मा) शंकराराम बेड़ा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026