Doordrishti News Logo

जोधपुर, राज्य सरकार की ओर से बकाया नगरीय विकास कर जमा कराने पर छूट दिए जाने के बावजूद भी बकाया यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने वालों के विरुद्ध 1 फरवरी से नगर निगम (दक्षिण) की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर तीन दलों का गठन किया गया है। नगर निगम आयुक्त (दक्षिण) डॉ.अमित यादव ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार ने नगरीय विकास कर व गृह कर जमा कराने को लेकर विशेष छूट दी गई थी, यह छूट अवधि 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी, लेकिन आमजन की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने इस छूट को अब 31 मार्च तक बढ़ाया था। आयुक्त (दक्षिण) डॉ. अमित यादव ने बताया कि नगरीय विकास कर के जमा कराने पर भी विशेष छूट दी गई है। 2019- 2020 तक के बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व शास्ति पर शत प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। 2011-12 के पूर्व के बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर नगरीय विकास कर की राशि में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ब्याज व शास्ति में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। आयुक्त यादव ने बतायाा कि निगम की ओर से अधिकांश बकायेदारों को बकाया जमा करने का अंतिम नोटिस जारी किया जा चुका है। अब बकाया टैक्स जमा नहीं करवाने वालों के विरुद्ध 1 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के लिए तीन अलग-अलग दल गठित किए गए हैं, जो अपने-अपने आवंटित वार्ड में जाकर बकायेदारों से बकाया वसूल करेंगे। बकाया जमा नहीं करवाने वालों के पर उनके विरूद्ध भवन सीज करने जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम आयुक्त (दक्षिण) डॉ.अमित यादव ने बताया कि निगम की ओर से क्षेत्रवार बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शहर के शास्त्री नगर में करीब 763 नोटिस जारी किए गए हैं जिनका लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक का यूडी टैक्स बकाया है। इनमें से 583 नोटिस आवासीय मकानों के हैं तथा 151 नोटिस व्यवसायिक भवनों के हैं। आयुक्त (दक्षिण) डॉ.अमित यादव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में कई लोग अनावश्यक रूप से कहीं आने जाने से कतरा रहे हैं, ऐसे में आम जन की मांग को देखते हुए नगर निगम में ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया शुरू की है। नगर निगम की अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सिटीजन सर्विस का विकल्प चुनेंगे। सिटीजन सर्विस में यूडी टैक्स और हाउस टैक्स के लिंक पर क्लिक करने से शहरवासी अपने बकाया कर के बारे में जानकारी ले सकेंगे। ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प को चुन कर अपना बकाया कर ऑनलाइन ही जमा करा सकेंगे। निगम आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि शहरवासी अधिक से अधिक इस छूट का लाभ उठाएं और शहर के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025