महिला का देह शोषण, वीडियो वायरल की मिली धमकियां

जोधपुर, जिले में एक महिला के साथ एक वर्ष से डरा धमका कर लगातार देह शोषण का मामला सामने आया है। एक वर्ष पूर्व घर में अकेली देख महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार देह शोषण करता रहा।

पुलिस के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व उनके पति मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। तब वह अपने घर पर अकेली थी। तब रात्रि के समय उनका पड़ोसी उनके घर पर आया और उनके डरा धमकाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से लगातार देह शोषण करता आ रहा है।

पति को मारने का बनाया दबाव

पीडि़त का आरोप है कि पड़ौसी युवक 1 व 2 जुलाई उनके घर पर आकर आरोपी ने दुष्कर्म किया और उनके ऊपर दबाव बनाया कि तुम्हारे पति को मार दें और मेरे साथ रहना चालू करना है। तब उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी उससे नाराज होकर उनके अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से सोशल मीडिया में अलग- अलग ग्रुपों व उनके रिश्तेदारों को वायरल कर उनकी बेइज्जती कर अपमानित किया है। 8 अगस्त को रात्रि के समय आरोपी व एक अन्य साथ में कपड़े से मूंह बंधा हुआ उनके घर में जबरन आए और उनको जबरन उठा कर ले जाने की कोशिश की। तब चिल्लाने पर घर में सो रहे उनके पति व उनके जेठ जग गए और उसे छुड़ाया। पुलिस इसमें अब जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews