फोटोग्राफर्स एसोसियेशन ने निकाली तिरंगा रैली
- पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कच्छवाह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवाना
- भारतमाता के जयकारों के साथ 10 किलोमीटर तक चली रैली
- देश प्रेम,भाईचारा व एकता का दिया संदेश
- रैली में ट्राफिक नियमों का किया पालन
जोधपुर, फोटोग्राफर्स एसोसियेशन ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली निकाल कर देश प्रेम,भाईचारा व एकता का संदेश दिया। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो बरकतुल्लाह स्टेडियम से रवाना हो कर जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर महामंदिर पर सम्पन्न हुई। रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
फोटोग्राफर्स एसोसियेशन के सरक्षंक मनीष टाक ने सभी फोटोग्राफर को ट्राफिक नियमों का पालन कराते हुए यात्रा का सफल संचालन किया।
संस्था के सचिव संदीप टाक ने बताया कि रैली को पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कच्छावाहा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के संयोजक रवि कुमार प्रजापत व ललित प्रजापत थे।
तिरंगा रैली में जोधपुर शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर व पूर्व पदाधिकारी संदीप भाटी,नरेश गहलोत,महेश गहलोत, लक्षमण सांखला,महेन्द्र कुमार पुरोहित विक्रम सोलंकी,जयप्रकाश, अब्दुल रहमान,अनिल गोपा, राजेन्द्र सांखला, रामेश्वर व सुरेश जांगिड़ मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews