Doordrishti News Logo

रामदेवरा जातरू की चलती ट्रेन से गिरने से मौत

जोधपुर, लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होने में अभी एक माह बाकी है। उसके दर्शनार्थ जातरूओं के आने का सिलसिला आरंभ हो गया है। गुजरात से रामदेवरा जा रहा एक जातरू चलती ट्रेन से अलसुबह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजन जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तब पता लगा।

जातरू मथानिया के रामपुरा भाटियान गांव की सरहद में ट्रेन से गिरा था। मथानिया पुलिस ने कार्रवाई की और शव को उसके परिजन को सुपुर्द किया।

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गुजरात के बनासकांटा से कुछ जातरू रामदेवरा दर्शनार्थ ट्रेन में सफर कर रहे थे। वहां का रहने वाला एक जातरू सेदाभाई पुत्र रामजी भाई रामपुरा भाटियान में चलती ट्रेन से संभवत: पैर फिसलने से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। साथ वाले जोधपुर पहुंचे तब पता लगा। बाद में पुलिस को अलसुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक के पास में एक शव पड़ा है। इस पर उसकी पहचान कर ली गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: