एबल कार्यशाला के तीसरेे दिन प्रतिभागियों में दिखा उत्साह

जोधपुर,जेसीआई इंडिया की 4 दिवसीय प्रीमियम बिजनेस ट्रेनिंग कार्यशाला जेसीआई सनसिटी के आतिथ्य में तीसरे दिन प्रतिभागियों में उत्साह दिखा। मीडिया निदेशक अनिल कोठारी ने बताया कि कार्यशाला में संपूर्ण भारत से आए 68 प्रतिभागी आधुनिक व्यवसाय के तरीके सीख रहे हैं। व्यवसाय में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत रूप से दूसरे दिन बताया गया। जेसीआई जोधपुर सनसिटी अध्याय अध्यक्ष विकास भंडारी ने बताया कि प्रतिभागी बहुत उत्साह के साथ भाग ले रहे है। हेड कोच रमन नायर एवं कोच अनुप मुंदड़ा ने बताया कि प्रोफ़िट हर व्यापार की मुख्य ज़रूरत है। सभी तरह से पूरी प्लानिंग करें और अपने सहयोगियों को भी साथ लें एवं उत्साह बनाएं।

कोच शैली चौधरी एवं कोच चिराग देसाई ने बताया कि सबसे आप अपने व्यवसाय में अपने ग्राहकों को समय पर जवाब दें कि आप कितनी देर में अपने ग्राहकों का उस कार्य को करेगें। अगर आप समय पर सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो उससे आपके ग्राहक हमेशा संतुष्ट रहेेगें और तुरन्तर रेंसपांस देंगे। जल्दी से जल्दी कार्य सही तरीके से पूर्ण रूप सम्पन्न करें।

ऐबल प्राजेक्ट डायरेक्टर ओम शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से कार्यशाला देर रात्रि तक चली और सभी प्रतिभागीयों ने भाग लिया। सचिव कुशाग्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अध्यक्ष जेसी अनिश माहेश्वरी,एबर चेयरमेन अंकुर झुनझुनवाला एवं होस्ट टीम के पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी उमेश लीला एवं समस्त पूर्व अध्यक्ष रतन माहेश्वरी, मनोज जैन, सुरेश भंसाली,दीपक अग्रवाल,मोहित जैन,जितेन्द्र प्रजापत, खुश सिंघवी, रौनक जैन,रितिका एवं समस्त सदस्य मौजुद थे। कार्यशाला 1अगस्त तक चलेगी। कार्यक्रम में सावन उत्सव भी मनाया गया, जिसमें डांस प्रतियोगिता,फूड प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews