कोविड टीकाकरण कैम्प सम्पन्न

  • चौहाबोर्ड के 20-ई सेक्टर में लगा तीसरा टीकाकरण कैम्प
  • क्षेत्रवासियों में दिखा भारी उत्साह
  • स्कूली बच्चों को मायूस होकर लौटना पड़ा
  • चलने में असमर्थ 85 वर्षीय वृद्धा को घर जाकर लगाया टीका

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के 20-ई सेक्टर आदर्श नगर में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। यहां पर आदर्श नगर विकास समिति के आग्रह पर सिध्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कोविड टीकाकरण का कैम्प आयोजित कर लगभग दो सौ लोगों को टीका लगाया गया। कैम्प में राजकीय मसूरिया चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने सेवाएं देकर टीकाकरण किया।

संयोजक डाॅ सीके राय ने बताया कि शिविर में लगभग 200 महिलाओं व पुरुषों को कोवैक्सिन व कोविशील्ड का टीका लगाया गया। डाॅ राय ने यह भी बताया शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आस पास के अन्य सेक्टरों के वाट्सएप ग्रुप में सूचना भेज कर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों ने भी शिविर का लाभ लेते हुए उत्साह से स्वयं व परिजन को टीका लगवाया।

शिविर में दिव्यांग गोपाल व्यास भी टीका लगवाने पहुँचे। स्कूलों के 12 से 14 आयु वर्ग के कुछ स्कूली बच्चे भी विद्यालय से अवकाश लेकर टीका लगवाने पहुँचे किंतु उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा क्योंकि मेडिकल टीम अपने साथ उनके लिए निर्धारित कोर्बेवैक्स वैक्सीन नहीं लायी थी। क्षेत्र की 85 वर्षीय चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग महिला शांति देवी मेहता को मेडिकल टीम ने उनके घर पर जाकर टीका लगाया।

शिविर के सफल आयोजन में आदर्श नगर विकास समिति सदस्य अशोक कृपलानी, नरेंद्र सिंह साँखला,भवानी सिंह खंगारोत,श्यामसुंदर सोमानी व गिरीश कृपलानी का विशेष योगदान रहा। मेडिकल टीम को मसूरिया चिकित्सालय से शिविर स्थल तक लाने व पुनः असपताल छोड़ने का कार्य भी समिति द्वारा किया गया। शिविर की खास बात यह रही कि सावन का सोमवार होने से टीका लगवाने आए लोगों ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का दर्शन लाभ भी लिया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कोविड की दूसरी व तीसरी लहर के दौरान आदर्श नगर विकास समिति द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया गया था,यह तीसरा कैम्प था। समिति के पदाधिकारियों ने मेडिकल टीम के सदस्य राजेंद्र सिंह शेखावत, मंजु व सूरजकंवर के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews