Doordrishti News Logo

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिटी बैठक

रूम टू रीड इंडिया

जोधपुर, शहर में रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रड़ का बेरा में कम्युनिटी बैठक का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता अंजना व्यास ने सदस्यों का स्वागत करते हुए बालिका शिक्षा कार्यक्रम की सभी गतिविधियों की जानकारी दी। पिछली बैठक के मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य अणदाराम खावा ने एसडीएमसी सदस्यों की भूमिका व जिम्मेदारियों को लेकर बातचीत की और स्कूल विकास के सुझावों पर चर्चा की। प्रधानाचार्य ने बालिका शिक्षा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस दसवीं में टॉप रही स्कोलर बालिकाएं मनीषा,सीमा,उर्मिला तथा कक्षा 12 में 24 बलिकाओं का रिजल्ट 100 फीसदी बताते हुए बलिकाओं की सराहना की।

बालिकाओं के जोखिम आंकलन पर चर्चा 

कार्यकर्ता अंजना व्यास ने बालिकाओं के जोखिम आंकलन पर चर्चा करते हुए कम्युनिटी के सदस्यों द्वारा स्थानीय स्तर की समस्याओं को जाना और स्कूल छोडऩे के मुख्य कारण के समाधान निकाले। बालिकाओं का स्थानीय स्तर पर सुरक्षा नेटवर्क कैसे बनाया जाए और उसकी जरूरत पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव रखे। कार्यक्रम के स्थायित्व को लेकर स्कूल अध्यापक व समुदाय का योगदान पर चर्चा की गई। अंत में ओपन सेशन रखा गया। जिसमें विद्यालय व बालिकाओं से जुड़ी समस्याओं पर सवाल-जवाब के साथ समाधान पर विस्तार से बात की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: