शहर में हुई हीरो पैशन प्रोएक्सटेक की लॉन्चिंग
जोधपुर,शहर में शुक्रवार को श्रीराम मोटर्स में नई बाइक का मॉडल हीरो पैशन प्रोxटेक की लॉन्चिंग की गई। श्रीराम मोटर्स के नरेंद्र बिश्नोई के निर्देशन में हीरो पैशन प्रो X-टेक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उत्पादनों के आधुनिकीकरण की आक्रामक रणनीति को बरक़रार रखते हुए यह मॉडल लॉन्च किया गया है।
उन्होंने बताया कि नई हीरो पैशन एक्सटेक स्टाइल,सुरक्षा,कनेक्टिविटी और आराम का बेहतरीन संयोजन है। यह मोटरसाइकिल कई फीचर्स से लैस है। जिसमें अपने सेगमेंट मे पहली बार प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एसएमएस और कॉल अलर्ट,आरटीएमआई,लो फ्यूल इंडिकेटर,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और सर्विस रिमाइंडर शामिल है। यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम व डिस्क ब्रेक्स मे उपलब्ध है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews