Doordrishti News Logo

शेरगढ़ के 10 वर्षीय मासूम के हृदय रोग का हुआ निःशुल्क ईलाज

  • आरबीएसके टीम ने स्क्रीनिंग कर किया जोधपुर रेफर
  • निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

जोधपुर,आम जन की सेहत का ख्याल रखने और निःशुल्क उपचार की सुविधा मुहैया कराकर नई जिन्दगी का अहसास कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ प्रदेश वासियों के लिए सेहत सुरक्षा की दृष्टि से वरदान साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम जन के सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित इस योजना ने गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए निःशुल्क ईलाज प्रबन्ध सुनिश्चित करने के साथ ही इनके परिवारों को ईलाज के खर्च से जुड़ी तमाम समस्याओं से मुक्त कर निश्चिन्त कर दिया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के चलते प्रदेश वासियों को समय पर ईलाज तथा बीमारियों से मुक्ति का अहसास होने लगा है।

इस योजना में 10 वर्षीय एक ऐसे मासूम का उपचार किया गया जो जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित था और जिसके कारण से कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त था।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ खंड में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके टीम-ए द्वारा शेरगढ़ के सरकारी स्कूल चाबा में आयोजित चिरंजीवी शिविर के दौरान बच्चों की स्क्रीनिंग एवं जांच की गई। इस दौरान शिविर में सीएचसी शेरगढ़ के डॉ.एमएल सोनी,आरबीएस के करें डॉ.मोनिका,डॉ.फैजान,फार्मासिस्ट राजेश ने जांच में शेरगढ़ निवासी दस वर्षीय जीतू की धड़कन असामान्य पाई गई।

इसके पश्चात बीसीएमओ डॉ.धीरज बिस्सा के निर्देशन में जीतू के परिजनों को उसकी बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। यह सुनकर ऑपरेशन के खर्च का अनुमान कर परिजन हताश हो गए। इस पर आरबीएसके टीम ने परिजनों को हिम्मत बँधाते हुए बताया कि जीतू के इस जन्मजात हृदय रोग का इलाज संभव है और वो भी बिल्कुल निःशुल्क होगा। इस पर जीतू के परिजन खुशी- खुशी सहमत हो गए और उसे जिला अस्पताल जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी आवश्यक सम्पूर्ण जांचें की गई।इसके बाद जीतू को जोधपुर शहर के निजी अस्पताल मेडिपल्स में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा जीतू का ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के अंतर्गत निःशुल्क इलाज कर उसे नया जीवन दिया।
इलाज के बाद जीतू के परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिली आभार जताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना उनके बेटे के लिए राज का वो वरदान बनाकर आई है जिसे उनका परिवार हमेशा याद रखेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026