जोधपुर,गणतंत्र दिवस के मौके पर बेटी एक मुस्कान की तरफ से गांधी बधिर स्कूल माता का थान व आगणवा मुकबधिर स्कूल में बेटीयों को कॉपी,पेन,बिस्कुट,टॉफीयाँ,व जरुरत का अन्य सामान भेंट किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटी है तो कल है, बेटीयों के लिए मैं और मेरी टीम हमेशा साथ खड़ी रहेंगी। इस तरह 14 जनवरी को गांधी कुष्ठ आश्रम में बेटी की दवाई की जिम्मेदारी ली गई थी वो भी पूरी कर दी गई। इसअवसर पर अध्यक्ष स्नेहा भंडारी,सचिव दीपक सोलंकी, कोषाध्यक्ष कोमल मेवाड़ा, संगठन मंत्री कुसुम पंवार, सदस्य लछमी पंवार, प्रियंका बाहेती, गुनगुन उपाध्याय, मनोरमा पंवार, कोमल भाटी, आदि उपस्थित थे।
